कुछ दिन पहले एशिया कप का मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय कप्तान सर्यकुमार यादव प्रैस के सवालों का जवाब दे रहे थे, तो उन्होंने एक संवाददाता के सवाल पर कहा कि ये राइवलरी की बातें अब नहीं करें। दोनों देशों के बीच कोई राइवलरी नहीं है। सूर्य कुमार भारत-पाकिस्तान के तथाकथित हाई वोल्टेज मैचों को लेकर बनाए जाने वाले हाइप को लेकर टिप्पणी कर रहे थे।
बाकी बातों पर चर्चा बाद में करेंगे लेकिन, पहले इस बात को मान लेते हैं कि सूर्य कुमार का दावा सही है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है। यह बार बार साबित हो चुका है कि भारत के सामने अब पाकिस्तानी टीम बेहद कमजोर और बौनी दिखाई देती है। दोनों देशों के बीच कोई मुकाबला ही नहीं हो पाता। ऐसे में 5 दशक पहले के हवालों में जी रहे पाकिस्तानी मीडिया को अब मान लेना चाहिए कि वे केवल हारने की रिपोर्ट करने के लिए पैदा हुए हैं। एशिया कप को ही लें, भारत ने पाकिस्तान को दोनों मैचों में अच्छे से कूट पीट कर हराया।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के साथ बदतमीजी करने की कोशिश की जिसका जवाब भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी बल्ले से कुटाई कर के दिया। पाकिस्तानी मीडिया हमेशा बेतुके सवाल पूछ कर आपनी भड़ास निकालने का प्रयास करता है। ऐसे की एक पत्रकार को सूर्यकुमार के जुबानी काउंटर अटैक का सामना करना पड़ा। असल में सूर्य कुमार ने उस सच्चाई को बड़े ही हल्के ढंग से सबके सामने रख दिया, जिसके बारे में बहुत समय से कोई बात ही नहीं हो रही थी।
वह जमाना गुजर गया, जब दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता हुआ करती थी। फिर भारतीय टीम ने समीकरण पलटने शुरू किए और मीडिया का सर्कस भी चलता रहा। लेकिन पााकिस्तान की टीम और उसके प्रशंसक अब तक यह बात मानने को तैयार ही नहीं हैं कि ऐसा हो चुका है। मुकाबला कभी होता था, अब कोई प्रतिद्वंद्विता बची ही नहीं है। भारत ने इतनी ज्यादा बार पाकिस्तान का मानमर्दन किया है कि हमने अब आंकड़ों को गिनना भी छोड़ दिया, जैसा सूर्य कुमार यादव ने भी कहा।
सूर्य कुमार ने भले ही आंकड़ों को गिनना छोड दिया हो, लेकिन हम आपको बताते हैं कि आंकड़ों की कहानी क्या है। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2000 से अब तक के वनडे और टी20 क्रिकेट मैचों का विवरण इस प्रकार है: वनडे फार्मेट में अब तक कुल 58 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने जीते: 31 और पाकिस्तान ने 26 मैच जीते। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ODI विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड जबर्दस्त है, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 में से 8 विश्व कप मैच जीते हैं। T20 विश्वकप में भारत ने 8 में से 7 और चैंपियंस ट्रॉफी में 6 मे से 3 मैच जीते हैं। मतलब यह कि आइसीसी इवेंट्स में कुल 22 में से 18 बार भारत जीता है। ये आंकड़े अपने आप में मुकम्मल दास्तान बयान करते हैं।
इसलिए जब सूर्यकुमार ने कहा कि कोई राइवलरी नहीं बची है तो समझ लीजिए कि सही कहा था और वह युग कभी का खत्म हो गया। अब केवल आइसीसी का लालच है और मीडिया का सर्कस है जो भारत पाक मैच को हाई वोल्टेज बता कर पैसा पीटते हैं, जबकि खेल के नाम पर हर बार एक ही नतीजा सामने आता है और वो है पाकिस्तान की हार।
मीडिया को भी अब यह बात मान लेनी चाहिए और पाकिस्तानी दर्शकों को भी मान लेना चाहिए।