संजय उवाच… जो भी जैसा मैंने देखा

mahabharat-sanjay

हमारे इर्द गिर्द रोज बहुत कुछ घट रहा है और इन सबका असर हमारी जिंदगी पर भी होता है। मैंने हमेशा से इन घटनाओं पर अपने विचार बेबाकी से रखने की हिम्‍मत की है और आगे भी करता रहूंगा। यह ब्‍लॉग मेरे अनुभवों का दस्‍तावेजीकरण है। इसे निर्माणाधीन इसलिए कह रहा हूँ क्‍योंकि जब तक मैं लिखता रहूँगा यह बनता रहेगा और यह प्रक्रिया हमेशा चलती रहेगी। इसलिए यह हमेशा निर्माणाधीन ही रहेगा।

About Sanjay Uvach

मैं पिछले 3 दशक से एक पेशेवर पत्रकार हूं लेकिन ब्‍लॉगिंग करना भी मेरा शौक है। यह ब्‍लॉग मेरे विचारों का प्रतिनिधित्‍व करता है। मैं हर विषय के बारे में अपने विचार व्‍यक्‍त करता हूं लेकिन प्रयास यही होता है कि जिस भी विषय पर लिखूं, उसमें सही सूचनाएं और पुष्‍ट तथ्‍यों का ही उपयोग करूं। पूर्व में टि्वटर और अब एक्‍स कहलाने वाले सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर मूझे देखें https://x.com/sunjayuvach

View all posts by Sanjay Uvach →